
ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय मंच ने 20 मई 2025 को सभी राज्यों की राजधानियों जिला मुख्यालयों, औद्योगिक क्षेत्रों व संस्थानों पर विरोध प्रदर्शन की देशव्यापी विरोध कार्यवाहियां आयोजित किए जाने के आह्वान के तहत जनपद गौतम बुध नगर के मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मैसर्स- व़ायब़ो कास्टिंग फेस- 2, नोएडा, अंबुजा सीमेंट कंपनी दादरी, अनमोल इंडस्ट्रीज व मानीताऊ इक्विपमेंट उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा, बीएचईएल सेक्टर- 16 ए, नोएडा आदि संस्थानों पर प्रदर्शन कर कुर्बानियों के दम पर मिले अधिकारों को बचाने के लिए 09 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू , एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एआईसीसीटीयू , एलपीएफ, यूपीएलएफ, टीयूसीआई व जनपद के अन्य मजदूर संगठन/ट्रेड यूनियनों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को 09 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल का नोटिस/ मांगो का ज्ञापन पत्र दिया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए टीयूसीआई नेता उदय चंद्र झा, एक्टू नेता अमर सिंह, सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ, सुनील पंडित, विकास कुमार, हुकम सिंह, मुकेश कुमार राघव, सुखलाल, अमीचंद, रणजीत सिंह, छोटू, जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम, रेखा चौहान, इशरत आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजो के शासनकाल में हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां देकर मजदूरों के लिए श्रम कानून बनवाए थे आज उन्हीं कानूनी अधिकारों को खत्म किया जा रहा है, हमें यह याद करना होगा उन शहीदों को जिन्होंने 8 घंटे काम के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी तब जाकर यह अधिकार हमें मिला था जिसको आज छीना जा रहा है लेबर कोड़ों के नाम पर हमें फिर से गुलाम बनाने की साजिश रची जा रही है। वक्ताओं ने मेहनतकशों के ऊपर बढ़तें शोषण और उत्पीड़न, धर्म के नाम पर बढ़ती नफरत की राजनीति व ट्रेड यूनियन व जनतांत्रिक अधिकारों पर हमलों के खिलाफ 09 जुलाई 2025 की देशव्यापी हड़ताल को गौतम बुध नगर में पूर्ण रूप से सफल बनाने का आह्वान किया।