मानसून में जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का करें गठन, जलभराव बिन्दूओं पर पम्पिंग मशीने करें स्थापित : डॉ. वैशाली शर्मा

बाढ़ नियंत्रण कार्यों को लेकर निगमायुक्त ने सिंचाई, एचएसवीपी, जन स्वास्थ्य तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, 15 जून तक मुकम्मल तैयारी करने के दिए निर्देश

करनाल, (विसु)। मानसून में शहर वासियों को परेशानी न हो, इसे लेकर नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बाढ़ नियंत्रण कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वह आगामी 15 जून से पहले-पहले सभी बरसाती नाले, ड्रेन व पुलिया की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। नगर निगम, सिंचाई, हरियाणा शहरी विकास प्राधिरण तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता बैठक में शामिल हुए।
निगमायुक्त ने सिंचाई विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि हेरिटेज लॉन पुलिया से आवर्धन नहर तक ड्रेन नम्बर-1 की सफाई तेजी से करवाई जाए। अंसल टाऊन में ड्रेन नम्बर-1 की पुलिया को चौड़ा भी किया जाए, ताकि पानी निकासी में कोई रूकावट न आए। उन्होंने कहा कि आवर्धन नहर से इन्द्री एस्केप तथा यमुना नदी तक ड्रेन नम्बर-1 की सफाई करवाई जाए। उन्होंने सिंचाई मैकेनिकल डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि शहर में बाढ़ राहत कार्य के लिए नगर निगम को चालू हालत में 5 डिवाटरिंग पंप उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने उपमंडल इन्द्री जल सेवाएं के एसडीओ को निर्देश दिए कि हेरिटेज लॉन के समीप निर्माणाधीन पुलिया का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता, एचएसवीपी को एन.एच.-44 से मेला राम स्कूल तक आर.सी.सी. बॉक्स ड्रेन की सफाई करवाने को कहा। इस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि पिछले वर्ष ही इसकी सफाई करवाई गई थी। इसमें गंदगी या कीचड़ का जमाव न होने के कारण इसकी सफाई की आवश्यकता नहीं हैं, हालांकि मेला राम स्कूल पुलिया की तरफ इस ड्रेन के कुछ हिस्से में गंदगी है, जिसे साफ करवा दिया जाएगा। निगमायुक्त ने एस.ई. को निर्देश दिए कि सेक्टर-14 स्थित राजकीय महाविद्यालय से क्लॉक टावर चौक तथा इसी चौक से अम्बेडक़र चौक तक मौजूद नालों की अच्छे से सफाई करवाई जाए, ताकि ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते नालो में गया कीचड़ या मिट्टïी निकल सके। एस.ई. ने निगमायुक्त को अवगत कराया कि वह मेरठ रोड चौक से मुगल कैनाल तक मुख्य ट्रंक सीवर लाईन की सफाई करवाने जा रहे हैं। इस लाईन के साफ होने से सेक्टर-13, 13 एक्सटेंशन तथा सेक्टर 8 की सीवरेज लाईनों में ओवरफ्लो या चोकिंग नहीं होगी। इसके अतिरिक्त सेक्टर- 7 व 9 की सीवर लाईनों की सफाई भी शुरू करवा दी गई है। यह कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाया जा रहा है।
निगमायुक्त ने नगर निगम के कार्यकारी अभियंताओं को निर्देश दिए कि उनके अधीन वार्डों में वार्डों में जितने भी नाले या ड्रेन मौजूद हैं, सभी की 15 जून तक सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रत्येक इंजीनियरिंग डिवीजन को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति या जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का गठन करें। पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर जलभराव बिन्दुओं की पहचान कर वहां पहले से ही पम्पिंग मशीने स्थापित की जाएं। मौजूदा पम्पों की मरम्मत करवाकर उन्हें तैनाती के लिए तैयार रखा जाए। कुछ पम्प रिजर्व में भी रखे जाएं। इनके अतिरिक्त अन्य पम्प खरीदे जाने की आवश्यकता है, तो समय रहते उनकी खरीद कर ली जाए।
बैठक में एचएसवीपी के एस.ई. धर्मवीर सिंह, नगर निगम के सलाहकार महीपाल सिंह व कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, मैकेनिकल जल सेवाएं डिवीजन के कार्यकारी अभियंता नीरज शर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अभिषेक शेर, इन्द्री जल सेवाए उप मंडल के एसडीओ करनैल सिंह तथा नगर निगम के तकनीकी विशेषज्ञ सतीश शर्मा व तकनीकी सलाहकार सुनील भल्ला मौजूद रहे।

  • Related Posts

    ट्रेड यूनियनों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को 09 जुलाई को हड़ताल करने का फिर दिया नोटिस

    ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय मंच…

    Continue reading
    बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !

    नई दिल्ली। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की परेशानी बढ़ती…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ट्रेड यूनियनों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को 09 जुलाई को हड़ताल करने का फिर दिया नोटिस

    • By TN15
    • May 20, 2025
    ट्रेड यूनियनों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को 09 जुलाई को हड़ताल करने का फिर दिया नोटिस

    गद्दारी का साया?

    • By TN15
    • May 20, 2025
    गद्दारी का साया?

    “गद्दारी का साया: जब अपनों ने ही बेचा देश”

    • By TN15
    • May 20, 2025
    “गद्दारी का साया: जब अपनों ने ही बेचा देश”

    कलम लाऊँगा

    • By TN15
    • May 20, 2025
    कलम लाऊँगा

    ऐसे में भी कोई सरकार के खिलाफ न बोले ?

    • By TN15
    • May 20, 2025
    ऐसे में भी कोई सरकार के खिलाफ न बोले ?

    बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !

    • By TN15
    • May 20, 2025
    बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !