
इंद्री(सुनील शर्मा)
इंद्री के गांव बीबीपुर जाटान स्थित नौ गजा पीर के धूने पर योगी दर्शन नाथ द्वारा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली और सुख-शांति की कामना से तपती गर्मी में तपस्या की जा रही है जिसमें लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं । इस पीर की दरगाह पर यह तपस्या पिछले करीब 20 वर्षों से चलती आ रही है । योगी दर्शन नाथ के गुरु योगी अजय नाथ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह तपस्या मैंने 20 वर्ष पहले शुरू की थी तब से लेकर आज तक हर वर्ष यह तपस्या की जाती है । उन्होने बताया कि इस बार यह तपस्या मेरे शिष्य योगी दर्शन नाथ कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि यह तपस्या क्षेत्र में सुख शांति बनाए रखने के लिए हर वर्ष यह तपस्या की जाती है ।अबकी बार यह तपस्या 4 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी। 12 जून को तपस्या के समापन अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के साधु महात्मा व ग्रामीण भाग लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं और पीर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गांव बीबीपुर जाटान के ग्रामीणों का योगदान रहता है।