
गांव में फैली सनसनी
मुजफ्फरपुर। मुशहरी थाना क्षेत्र के नयागांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ हरि पासवान को बुरी तरह पीटा गया। गंभीर रूप से घायल हरि पासवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हरि पासवान की मौत की खबर जैसे ही गाँव में पहुँची, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।