
युवा किसानों को किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गोबरसही में किसान कल्याण संवाद एवं युवा किसान सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें जिले के प्रगतिशील किसानों की भागीदारी रही।
कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संवाद कार्यक्रम किसानों से फीडबैक लेकर योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। उन्होंने मुजफ्फरपुर के लीची, आम और शहद उत्पादन की सराहना करते हुए आधुनिक खेती अपनाने की बात कही।
उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “जय जवान, जय किसान” का नारा आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने वैज्ञानिक कृषि, नवाचार और अनुसंधान पर बल देते हुए किसानों को योजनाओं की जानकारी देने हेतु प्रखंड कृषि कार्यालयों में सूचना पट लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, किसानों से संवाद हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और कृषि कॉल सेंटर (18001801551) का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिनमें गौतम कुमार, सुलेखा देवी, चंद्रभूषण ठाकुर, गुड्डू कुमार ठाकुर और सुधीर कुमार शामिल रहे।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद श्रीमती वीणा देवी, कृषि निदेशक श्री नितिन कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।