
समस्तीपुर। नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पोदार इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर में नशा उन्मूलन पर जागरूकता कार्यशाला, शपथ समारोह एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र, समस्तीपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ने
अखौरी नील किशोर सिन्हा ने की। मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के परामर्श दाता अमित कुमार वर्मा ने कहा नशा हमारे समाज की एक जटिल समस्या बन चुका है, जो दिन-प्रतिदिन और गहरी होती जा रही है। यह न केवल एक व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गहरा प्रभाव डालता है। नशा, चाहे वह शराब, सिगरेट, ड्रग्स, या डिजिटल नशा हो, व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बर्बाद करता है। ईडन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार ने कहा कि नशा करता है हमरा सर्वनाश। अधिवक्ता सह एन जी ओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा कि जो युवा लोग लगातार मादक द्रव्यों का सेवन करते हैं, उन्हें अक्सर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें शैक्षणिक कठिनाइयाँ, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ (मानसिक स्वास्थ्य सहित), साथियों के साथ खराब संबंध और किशोर न्याय प्रणाली में भागीदारी शामिल हैं।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया।