
समस्तीपुर। तिरहुत एकेडमी के सभागार में समर कैंप 2025 के सफल आयोजन हेतु जिले के सभी प्रखंड के चयनित शिक्षकों एवं अन्य संस्थान के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कार्यशाला का प्रारंभ परिचय सत्र के साथ-साथ समर कैंप पोस्टर एवं कमाल गणितीय कैंप मैन्युअल पोस्टर के विमोचन से किया। उन्होंने विषय प्रवेश के रूप में समर कैंप के आयोजन की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रमंडलीय समन्वयक हेमंत कुमार ने समर कैंप से संबंधित असर 2024 मूल्यांकन पत्र की जांच प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने समर कैंप के मैन्युअल पठन-पाठन की समय सारणी, लक्षित बच्चों का चिन्हीकरण प्रक्रिया एवं समर कैंप से संबंधित आंकड़ा संग्रह पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी विद्यालयों के वर्ग 5 एवं 6 के सभी बच्चों का असर टूल्स के माध्यम से जांचोपरांत वर्गीकरण कर शैक्षणिक रूप से गणित में कमजोर बच्चों के लिए 10 से 15 बच्चों का एक समूह बनाकर विद्यालय के पोषक क्षेत्र से चयनित स्वयंसेवक के द्वारा समुदाय आधारित समर कैंप सुबह 07 से 09 बजे तक डेढ़ घंटा के लिए संचालित की जाएगी। विद्यालय या गांव स्तर पर संचालित कार्यक्रम एवं मूल्यांकित किए गए बच्चों का सत्यापन एवं अनुश्रवण व अनुसमर्थन जिला एवं प्रखंड टीम के द्वारा किया जाएगा। समर कैंप का संचालन 2 जून से 21 जून तक किया जाएगा। सभी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, जीविका, डायट पूसा, कौशल विकास केंद्र, स्काउट एंड गाइड, शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज एवं अन्य संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए स्वयंसेवकों के माध्यम से समर कैंप का संचालन किया जाएगा।
इस कार्य में शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा चिन्हित स्वयंसेवकों के द्वारा भी कैंप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। समर कैंप के बेहतर सफल संचालन हेतु डीपीओ एसएसए ने सभी प्रखंड के चयनित शिक्षकों नोडल पीओसी को कड़ा निर्देश दिया कि समय-सीमा के अंदर कार्य दायित्व का निर्वहन तथा अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।