
सेना शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे : डॉ. महेंद्र प्रताप
करनाल, (विसु)। रामलीला ग्राउंड में 16 मई शुक्रवार को सांय 5 बजे सेना शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसमें आमजन एवं चिकित्सा जगत के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ अमित कुमार एवं सह संयोजक डॉ. महेंद्र प्रताप ने आज अपने साथियों सहित करनाल में होने वाली सेना शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा के लिए चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को तिरंगा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए उनके निवास एवं कार्यालयों में जाकर निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. अमित कुमार एवं डॉ महेंद्र प्रताप ने सभी को तिरंगा का बैज लगाकर इस कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान के लिए अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध किया।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायु सेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।
उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल अपने वीर सपूतों की बहादुरी का प्रदर्शन किया, बल्कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।