
करनाल (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने सोमवार को सेफ हाऊस करनाल का निरीक्षण किया। उन्होंने सेफ हाऊस में रह रहे 8 जोड़ो से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सेफ हाऊस में प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक मार्गदर्शन किया।