लोदीपुर में बच्चों ने चलाया अभिभावक संपर्क अभियान
मोहन कुमार सुधांशु | गोरौल/वैशाली।
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर में शुक्रवार को यूथ एवं यूको क्लब के बच्चों ने ‘विद्यालय चलो, देश गढ़ो’ नारे के साथ साइकिल रैली निकाली। यह रैली विद्यालय नामांकन एवं बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने साइकिल से अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का नेतृत्व कक्षा आठ की छात्रा चांदनी कुमारी ने किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, विभा रानी, रिंकू कुमारी, ज्योति भारती सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें निरेका कुमारी, चुलबुल कुमारी, गौरव कुमार, आदर्श कुमार, शिवम कुमार, स्नेहा कुमारी, अनमोल कुमारी और डॉली कुमारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।