मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० सुनील कुमार कुमार ने आज मोतिहारी शहर के पार्कों का निरीक्षण किया।
मंत्री डॉ० कुमार ने इस क्रम में विवेकानंद पार्क, बलुआ गोलम्बर पार्क, शौर्य स्तम्भ, अटल उद्यान, राजेन्द्र बाल उद्यान, सत्याग्रह पार्क एवं लाल बहादुर शास्त्री पार्क का निरक्षण किया।
दौरा के क्रम में मंत्री डॉ० कुमार ने कहा कि हमारी सरकार का हरित बिहार बनाने के संकल्प में पार्कों का बहुत बड़ा योगदान है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी शहर में पार्कों का महत्व अत्यधिक है। मोतिहारी के पार्कों की दशा दयनीय है। शहर के पार्कों के उन्नयन के लिए विभाग द्वारा जल्द की कदम उठाए जाएंगे और जल्द ही मोतिहारी के पार्कों की दशा बदलेगी।
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, निगम पार्षद चेतन कुमार, नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल राजेश कुमार, अमित सेन, संजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।