-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुनीं 67 शिकायतें
-लोक शिकायत और जन समस्या के मामलों का त्वरित निष्पादन
-संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नियमित रूप से आयोजित जनता दरबार में आज कुल 67 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें 25 द्वितीय अपीलीय आवेदन लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत तथा 42 जन शिकायत के आवेदन शामिल थे।
लोक शिकायत मामलों में डीएम ने दोनों पक्षों की बातों और दस्तावेजों की समीक्षा कर नियमानुसार निर्णय जारी किया। वहीं, जनता दरबार में पहुँचे आवेदकों द्वारा ज़मीन संबंधी विवाद, दखल-कब्जा, अतिक्रमण हटाने, दाखिल-खारिज, वासगीत पर्चा निर्गत करने, एवं जीविका योजना से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी प्राप्त आवेदनों की जांच कर त्वरित और नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक आवेदनकर्ता को की गई कार्रवाई की प्रतिक्रिया से अवगत कराया जाए।
डीएम सेन ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाना हमारी जिम्मेदारी है, और इसी उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है।