मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर रोगी हितधारक मंच के सदस्यों के द्वारा आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग टीबी, शुगर, एईएस जैसे गंभीर रोगों के प्रति सुरक्षित हो सकें और बेवजह होने वाले परेशानियों व खर्च से बच सकें।
जिले के चिरैया, संग्रामपुर के साथ ही चकिया प्रखंड के अमवा ग्राम में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर रोगी हितधारक मंच का गठन सीएचओ संजय कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया है। जिसमें मुखिया नीलम देवी, उनके प्रतिनिधि श्रीबाबू यादव, मुकेश कुमार, संगीता देवी, एएनएम बबिता कुमारी, आशा तारामति देवी, आंगनबाड़ी सेविका मोनिका देवी, रीना कुमारी, शिक्षक लालबाबू पासवान, राशन डीलर सोनू कुमार, आशा एवं फाइलेरिया मरीज तथा एक वॉलेंटियर शामिल थे।
मंच के बैठक में सबसे पहले सीएचओ संजय कुमार के द्वारा फाईलेरिया बीमारी के कारण और बचाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए रोगी हितधारक मंच के गठन का उदेश्य और किस तरह से सामुदायिक स्तर पर फाइलेरिया बीमारी के साथ अन्य बीमारी जैसे टीबी, लेप्रोसी, शुगर, बीपी, एईएस/जेई पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। मुखिया प्रतिनिधि श्रीबाबू ने कहा कि रोगी हितधारक मंच हमारे पंचायत के लिए बिल्कुल नया है। हमलोग इस मंच के माध्यम से समुदाय में जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिससे लोग आरोग्य मन्दिर पर मिलने वाले सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
पिरामल स्वास्थ्य के सुमित कुमार द्वारा एमएमडीपी किट और फाइलेरिया बीमारी के स्टेज के बारे मे विस्तार से बताया गया। सीएचओ संजय ने कहा कि बच्चों क़ो चमकी से बचाव हेतु कड़ी धूप में न निकलने दें, रात में खाली पेट न सुलाए, बच्चों क़ो रात व सुबह में जगाकर देखें कि बच्चे क़ो कोई तकलीफ तो नहीं है। किसी प्रकार की परेशनी हो तो आयुष्मान आरोग्य मंदिर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करें। उन्होंने तिथि निर्धारण कर आयुष्मान केंद्र पर ही फाइलेरिया किट वितरण और विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लेने की बात कहीं। उन्होंने कहा की प्रत्येक माह मंच की बैठक होगी। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।