शनि मंदिर के पास पिकअप के तहखाने में छिपा रखी गई थी शराब
कांटी, मुजफ्फरपुर । कांटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब एक पिकअप वाहन के तहखाने में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है।
छापेमारी कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद के नेतृत्व में की गई। उनके साथ दरोगा अभिषेक कुमार मिश्रा समेत पुलिस बल के अन्य जवान भी मौजूद थे। कार्रवाई शनि मंदिर के समीप की गई, जहां पिकअप वाहन खड़ा था।
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शराब की खेप बिहार में अवैध तरीके से लाई जा रही थी और इसे स्थानीय बाजार में खपाने की तैयारी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस विधि सम्मत अग्रेतर कार्रवाई कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। कांटी पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।