बिहार में महिला खिलाड़ियों के लिए नई शुरुआत

 खेल और स्वास्थ्य में बदलाव की कहानी

दीपक कुमार तिवारी।पटना।

बिहार के खेल जगत में इन दिनों एक अनोखी क्रांति देखने को मिल रही है। जहां पहले खेल के मैदान में सिर्फ जीत-हार की चर्चा होती थी, वहीं अब महिला खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और खासकर माहवारी जैसे विषयों पर खुलकर बात हो रही है। इसकी वजह है सिंपली स्पोर्ट फाउंडेशन और बिहार स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की साझेदारी, जिसने जमीनी स्तर पर महिला खिलाड़ियों की जिंदगी बदलने का बीड़ा उठाया है।

 

माहवारी पर खुली बातचीत, टूटी चुप्पी:

 

2023 में शुरू हुई इस पहल के तहत पटना, सिवान और दरभंगा जैसे जिलों में वर्कशॉप्स आयोजित की गईं। इन वर्कशॉप्स में 15 साल की उम्र से लेकर अलग-अलग खेलों की लड़कियों ने हिस्सा लिया। हैरान करने वाली बात यह थी कि ज्यादातर लड़कियां सैनिटरी पैड्स तो इस्तेमाल करती थीं, लेकिन खून की कमी (हीमोग्लोबिन) या पीसीओएस जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। दर्द और थकान आम थी, लेकिन सही सलाह या इलाज तक पहुंच बहुत कम थी।

 

कोच और अभिभावकों की भूमिका:

 

2024 में जब कोच और खिलाड़ियों के लिए खास ट्रेनिंग रखी गई, तो माहवारी को लेकर बातचीत में बदलाव दिखा। पहले जहां ‘पर्सनल प्रॉब्लम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता था, वहीं अब खिलाड़ी खुलकर अपनी बात रखने लगीं। कोचों को भी बताया गया कि माहवारी के दौरान खिलाड़ियों की ट्रेनिंग कैसे बदली जा सकती है। पोषण संबंधी सर्वे में पता चला कि ज्यादातर लड़कियां दिन में तीन बार खाना तो खाती हैं, लेकिन प्रोटीन और जरूरी विटामिन की कमी है, जो उनके खेल और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करती है।

 

तकनीक से सेहत तक:

 

इस साल एक नया कदम उठाया गया-‘सिंपली बेरी’ नाम का व्हाट्सएप आधारित पीरियड ट्रैकर। अब खिलाड़ी अपनी माहवारी और उससे जुड़े लक्षणों को आसानी से ट्रैक कर सकती हैं। इससे न सिर्फ उनकी जागरूकता बढ़ी है, बल्कि कोचिंग और ट्रेनिंग भी ज्यादा वैज्ञानिक तरीके से हो रही है।

 

खेलो इंडिया में नया इतिहास:

 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार ‘सिंपली पीरियड्स’ कियोस्क लगाया जा रहा है। यहां खिलाड़ी अलग-अलग पीरियड प्रोडक्ट्स को खुद इस्तेमाल कर समझ सकती हैं, माहवारी और खेल पर खुलकर चर्चा कर सकती हैं, और मुफ्त पीरियड केयर किट्स भी पा सकती हैं। कोच और माता-पिता के लिए भी छोटे-छोटे सेमिनार होंगे, ताकि वे भी इस विषय को बेहतर समझ सकें।

 

बिहार का उदाहरण, देश के लिए प्रेरणा:

 

बिहार स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की यह पहल सिर्फ राज्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बन सकती है। जब लड़कियों को अपने शरीर और सेहत की सही जानकारी मिलेगी, तो वे खेल में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी। साथ ही, कोच और अभिभावक भी उन्हें बेहतर सपोर्ट कर पाएंगे।

 

आगे की राह:

 

यह साझेदारी सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। अब बिहार की बेटियां न सिर्फ मैदान में, बल्कि अपने स्वास्थ्य के मामले में भी आत्मनिर्भर बन रही हैं। खेलो इंडिया 2025 में बिहार सिर्फ पदक जीतने नहीं, बल्कि बदलाव की मिसाल पेश करने जा रहा है।

माहवारी पर खुली बातचीत, आत्मविश्वास से भरी मुस्कानें और हर लड़की के लिए बराबरी का मौका-यही है असली जीत।

बिहार की यह पहल दिखाती है कि जब सेहत और खेल एक साथ चलते हैं, तो असली बदलाव आता है। उम्मीद है, यह कहानी देशभर में नई सोच और नई शुरुआत की प्रेरणा बनेगी।

  • Related Posts

    पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद जातिवादी पार्टियों में बौखलाहट : मंगल पांडेय

    राजद-कांग्रेस में जाति जनगणना की घोषणा का श्रेय लेने की होड़ जाति के नाम पर राजनीतिक दुकान चलाने वालों का शटर होगा बंद पटना। स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय…

    महिला ने युवक की छुरा मारकर की हत्या

     पारिवारिक विवाद का मामला राजापाकर। संजय श्रीवास्तव। बराटी थाना क्षेत्र के अजमतपुर परती में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने छुरा मारकर एक 45 वर्षीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ‘देश शोक में डूबा था, लेकिन PM मोदी चमकते मंच पर…

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    ‘देश शोक में डूबा था, लेकिन PM मोदी चमकते मंच पर…

    पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की अब खैर नहीं, कुछ् भी हो सकता है !

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर की अब खैर नहीं, कुछ् भी हो सकता है !

    पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाया प्रतिबंध 

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन, पाकिस्तान से आयात पर पूरी तरह लगाया प्रतिबंध 

    “प्रेस स्वतंत्रता दिवस: एक इतिहास, एक याद”

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    “प्रेस स्वतंत्रता दिवस: एक इतिहास, एक याद”

    दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का​ किया भंडाफोड़

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का​ किया भंडाफोड़

    श्रम देय वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न

    • By TN15
    • May 3, 2025
    • 0 views
    श्रम देय वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न