
ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के वसंत कुंज उत्तर क्षेत्र में पुलिस हिरासत से भागने की फिराक में दो युवकों ने चलते वाहन से छलांग लगाई और एक की मौत हो गई, जिसके कारण हालात तनावपूर्ण हो गया।
संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़े गए थे
बता दे कि दक्षिण-पश्चिम हिस्से के वसंत कुंज उत्तर इलाके में पुलिस ने दो लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा और जिनके पास से चोरी की बाइक और हथियार बरामद किए जो कि जब पुलिस इन आरोपियों को लेकर थाने जा रही थी, तो उन्होंने पुलिस की चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। जिससे एक युवकी मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में मौत का आरोप लगाया और समालखा-कापसहेड़ा मार्ग को जाम कर दिया। साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया है
डीसीपी साउथ-वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया
बता ेद कि पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था, जिनमें से एक नाबालिग को मौके पर ही छोड़ दिया गया था, जबकि दो को मेडिकल कराने के बाद बसंत कुंज लाया जा रहा था। इसी दौरान दोनों युवक पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश करने लगे और इसी अफरातफरी में रवि को सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और जहां उसकी मौत हो गई। रवि का दूसरा साथी अभी अस्पताल में भर्ती है।
परिजनों का पुलिस पर लगाया भारी आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटों को जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और मारपीट के चलते रवि की मौत हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कापसहेड़ा में तनाव बना हुआ है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।