
द न्यूज 15 ब्यूरो
नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार बन गए हैं। अब भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान की सेना अलर्ट पर है। सिंधु समझौते, पाक राजनयिकों को वापस भेजने, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द आकर उनको पाकिस्तान वापस भेजने के साथ ही पाक के रक्षा मंत्री का एक्स अकाउंट बैन कर दिया है। रक्षा मंत्री परमाणु हमले की धमकी दे रहे थे।
दरअसल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और उसकी सेना पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व को सीधा खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। उनके इस बयान के बाद भारत सरकार ने एक कदम उठाया है। सरकार ने उनके एक्स अकाउंट ( पहले ट्विटर) को बैन कर दिया है।