प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम देता है देश को नई दिशा : हरविन्द्र कल्याण

विधानसभा अध्यक्ष ने करनाल के रेलवे रोड पर स्थित काम्बोज धर्मशाला में सुना मन की बात कार्यक्रम

करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज यहां रेलवे रोड स्थित काम्बोज धर्मशाला में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को सुना। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश को नई दिशा और युवाओं में ऊर्जा का संचार करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देने का आह्वान किया है। यही नहीं उन्होंने प्रगतिशील किसानों द्वारा नए प्रयोगों के माध्यम से की गई उन्नत कृषि के लिए किसानों के प्रयासों की भी सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि एपिसोड की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को याद करते हुए आतंकवाद के विरूद्ध कड़े कदम उठाए जाने की बात कही। इस आतंकी हमले के खिलाफ देशवासियों में भारी आक्रोश है। पूरे विश्व ने घटना पर संवेदना प्रकट की है। पीड़ित परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा। एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा- कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई अच्छे से चल रही थी, निर्माण कार्यों में अपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया। पीएम ने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया और कहा कि इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोर जवाब दिया जाएगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत के ग्लोबल स्पेस पावर बनने की भी बात की। कहा- एक साथ 104 सैटेलाइट्स का लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया है। भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बना है। प्रधानमंत्री ने पूर्व इसरो चीफ डॉ. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज भारत जिन उपग्रहों का उपयोग करता है, उनमें से कई डॉ. कस्तूरीरंगन की देखरेख में लॉन्च की गई थीं। उनका व्यक्तित्व खास था और युवा पीढ़ी उनके कार्यों से बहुत कुछ सीख सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है। भारत का युवा, साइंस और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे इलाके, जिनकी पहचान पहले पिछड़ेपन और दूसरे कारणों से होती थी, वहां भी युवाओं ने ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किये हैं, जो हमें नया विश्वास देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने स्पेस सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर के लिए भी खोल दिया है।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि म्यांमार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया। भूकंप से वहां बड़ी तबाही हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अफ्रीका के इथोपिया में प्रवासी भारतीयों ने एक अभिनव प्रयास किया है। वहां रहने वाले भारतीयों ने ऐसे बच्चों को इलाज के लिए भारत भेजने की पहल की है जो जन्म से ही हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे अनेक बच्चों की भारतीय परिवारों द्वारा आर्थिक मदद भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप सचेत किसी प्राकृतिक आपदा में फंसने से बचा सकती है। खास बात ये है कि एप क्षेत्रीय भाषाओं में भी कई सारी जानकारियां उपलब्ध कराता है। प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के एक साल पूरे होने पर बताया कि इस अभियान के तहत 140 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने की बात कही।

  • Related Posts

    श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर की चर्चा

    नजीबाबाद। महाकाल भक्त मंडल के तत्वाधान में एक…

    Continue reading
    मानसून में जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का करें गठन, जलभराव बिन्दूओं पर पम्पिंग मशीने करें स्थापित : डॉ. वैशाली शर्मा

    बाढ़ नियंत्रण कार्यों को लेकर निगमायुक्त ने सिंचाई,…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर की चर्चा

    • By TN15
    • May 19, 2025
    श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर की चर्चा

    मानसून में जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का करें गठन, जलभराव बिन्दूओं पर पम्पिंग मशीने करें स्थापित : डॉ. वैशाली शर्मा

    • By TN15
    • May 19, 2025
    मानसून में जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का करें गठन, जलभराव बिन्दूओं पर पम्पिंग मशीने करें स्थापित : डॉ. वैशाली शर्मा

    करनाल की बेटी ने हरियाणा को गौरवान्वित किया

    • By TN15
    • May 19, 2025
    करनाल की बेटी ने हरियाणा को गौरवान्वित किया

    हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह की अध्यक्षता में करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान हेतु बैठक का आयोजन

    • By TN15
    • May 19, 2025
    हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह की अध्यक्षता में करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान हेतु बैठक का आयोजन

    हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

    • By TN15
    • May 19, 2025
    हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

    प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद

    • By TN15
    • May 19, 2025
    प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद