
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के उन पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की, जो मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण-2 के तहत बिहार भ्रमण पर आए थे।
इन पदाधिकारियों में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में कार्यरत दरभंगा निवासी श्री अमित कुमार मिश्रा, ऑस्ट्रेलिया में पदस्थ सुपौल निवासी डॉ. सुशील कुमार और लाइबेरिया में पदस्थ गया निवासी श्री मनोज बिहारी वर्मा शामिल थे। उन्होंने 21 से 25 अप्रैल 2025 तक बिहार में रहकर राज्य के आर्थिक, व्यापारिक एवं वाणिज्यिक परिवेश का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान इन पदाधिकारियों ने बिहार के विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य की छवि में व्यापक सुधार हुआ है, लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है और विकास के प्रति जनमानस में उत्साह देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इन अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, सचिव श्री अनुपम कुमार, श्री कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह तथा सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव श्रीमती रचना पाटिल भी उपस्थित थीं।