
पहले दिन परशुरामपुर ने दर्ज की शानदार जीत
एम. ए. बशीर। तुरकौलिया।
शंकरसरैया उत्तरी पंचायत के मुंशीइनार गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पास खेल मैदान में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत धूमधाम से हुई। उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि हेमंत किशोर वर्मा ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन का अहम हिस्सा है। यह युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाता है।
पहले दिन परशुरामपुर और चैलाहा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर परशुरामपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैलाहा की टीम 8.5 ओवर में मात्र 66 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह परशुरामपुर ने आसानी से जीत दर्ज की।
कमेंट्री की जिम्मेदारी मो. नसीम ने निभाई, जबकि स्कोरिंग अजय कुमार और शाहनवाज आलम ने की। दर्शक दीर्घा में टूर्नामेंट अध्यक्ष रवि कुमार, प्रिंस कुमार और विकास कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।