विधायक योगेन्द्र राणा ने घरौंडा हल्के के विभिन्न गांवों में जाकर दिया महाराणा प्रताप जयंती समारोह का निमंत्रण
करनाल, (विसु)। विधायक योगेंद्र राणा द्वारा आगामी 9 मई 2025 को गांव सालवन (करनाल) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह के लिए घरौंडा हल्के के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को सादर आमंत्रित किया गया।
इस क्रम में उन्होंने बीजना, स्टौंडी, ददलाना, गढ़ी मुल्तान, घरौंडा, अराईपुरा, कालरों, कैरवाली, अमृतपुर खुर्द, अमृतपुर कलां व ऊंचा समाना गांवों में पहुंचकर वहां के सम्मानित नागरिकों, बुजुर्गों और युवाओं से मुलाकात कर सभी को इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया।
इस मौके पर विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन बलिदान, साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम का प्रतीक है। हल्दीघाटी का युद्ध उनकी राष्ट्रभक्ति और आत्मगौरव का ऐसा अध्याय है, जो युगों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।”
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने केवल राजपूत समाज के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हिंदू राष्ट्र की अस्मिता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उनकी सेना में सभी वर्गों के लोग शामिल थे। चाहे वह भील समाज हो, ब्राह्मण, वैश्य या अन्य समुदाय उन्होंने सभी को साथ लेकर मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध वीरता से युद्ध किया।
विधायक योगेन्द्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में हरियाणा राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे और महाराणा प्रताप जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
विधायक योगेंद्र राणा ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे 9 मई को गांव सालवन (करनाल) में आयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह में सपरिवार उपस्थित रहें।
इस अवसर पर राजपूत सभा करनाल के अध्यक्ष डॉ. एन. पी. सिंह जी भी अपनी पूरी टीम सहित उपस्थित रहे। सभी गांवों में लोगों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर करनाल राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ एन पी सिंह, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंदर राणा, जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, जिला पार्षद गुरदीप बीजना, गांव सालवन सरपंच जयबीर फौजी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान बीजना, निशांत राणा, परवीन मुनक, अक्षय राणा,मोहर सिंह राणा, परमजीत स्टौंडी, महक सिंह सरपंच अनिरुद्ध सालवन और उपरोक्त सभी गांवों के मौजूदा सरपंच उपस्थित रहे।
Leave a Reply