मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड अंतर्गत पुरानानकार उच्च विद्यालय के समीप समाजसेवी दिनेश सहनी ‘आजाद’ की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री (कलम और कॉपी) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पवन पासवान, उमेश राम, रिझन पासवान, रामवृक्ष पासवान, अंजली देवी, राखो देवी, रंजीत कुमार सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
वहीं, सुस्ता पंचायत में सुरेश राम की अध्यक्षता में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में बागमती संघर्ष मोर्चा के संयोजक जीतेंद्र यादव ने वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बाबा साहब के सिद्धांतों से भटक चुकी है और समाज में असमानता बढ़ रही है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी देखी गई, और सभी ने सामाजिक न्याय व समता के संकल्प के साथ बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Leave a Reply