पूसा: शांति समिति की बैठक आयोजित

0
2
Spread the love

पूसा: थाना परिसर में होली, रामनवमी व ईद के अवसर को लेकर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पूसा थाना के शांति समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों, पत्रकारों का स्वागत करते हुए पहुंचे हुए जनप्रतिनिधि, बुद्धजीवी व अन्य लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांति पुर्ण माहौल में मनाने की अपील किया। एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दौरान क्षेत्र के गांवों में पुलिस गस्ती को और भी सघन रहेगी। इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने सुझाव एवं विचार को भी रखा। बैठक के उपरांत लोगों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर सौहार्कोका परिचय दिया। मौके पर गोरखनाथ सिंह, देवपार मुखिया नवीन कुमार राय, दक्षिणी हरपुर मुखिया बिजय साह, पुर्व मुखिया रविशंकर सिंह, सरपंच मनीष कुमार ,रीता पासवान, संजय साह, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सुमन, रौशन कुमार सहित पंचायत के जनप्रतिनती गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here