बोर्ड परीक्षा का स्कूल में हीं होगा एहसास,बांटी गई फोटोयुक्त एडमिड कार्ड

 बन्दरा के सिमरा मिड्ल स्कूल के बच्चों में दिखा ख़ूब उत्साह

 कराया गया फ़ोटो सेशन

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सिमरा में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के बीच वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का फोटोयुक्त एडमिट कार्ड वितरण किया गया। विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चों में मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा की सीख एवं समझ विकसित करने के लिए लिहाज से उन्होंने विद्यालय में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में फोटो युक्त प्रवेश पत्र(एडमिड कार्ड) निर्गत करने की प्रक्रिया पिछले कई सालों से विद्यालय में लागू कर रखी है। अन्य विद्यालयों से इतर वे कुछ अलग करने की इच्छा रखते हैं। निजी खर्चे से भी बच्चों के लिए वे ऐसा कुछ करते हैं। गुरुवार को स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं में एडमिट कार्ड वितरण के बाद संयुक्त रूप से फोटो सेशन भी कराया गया।उन्होंने बताया कि पहली कक्षा के 40, दूसरी के 85, तीसरी के 58, चौथी के 91, 5 वीं के 84, 6 वीं के 166 7वीं के 171 और आठवीं के 165 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 10 तारीख से 17 तारीख तक विद्यालय में इन सभी कक्षाओं की बच्चों के परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *