विवाह समारोह में गई युवती की कुएं में गिरने से मौत

0
7
Spread the love

 गांव में मचा कोहराम

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर प्रखंड के परतापुर गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने गई युवती की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। गांव में शव पहुंचते ही मातम पसर गया।

मृतका की पहचान अवधेश पोद्दार की 20 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक वह अपने संबंधी के यहां सरायरंजन प्रखंड में शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां एक रस्म के दौरान अचानक फिसलकर कुएं में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरी कुएं में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

गांव में छाया मातम, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल:

शव गांव पहुंचते ही मां रूबी देवी, पिता अवधेश पोद्दार, छोटा भाई आदित्य कुमार और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि गुड़िया कुमारी की शादी के लिए माता-पिता लड़का देख रहे थे, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया।

घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here