पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में युवा चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और औरंगाबाद से सांसद अभय कुशवाहा मंच पर मौजूद रहे।
चौपाल में तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया, और प्रदेश भर से आए युवाओं को उन्होंने चुनावी मूल मंत्र दिए। उन्होंने संगठन की मजबूती और पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा,
“बिहार अब नीतीश चाचा जी से नहीं संभल रहा है, वे रिटायर्ड और खटारा मुख्यमंत्री हो गए हैं। बेरोजगारी चरम पर है, और लोग लगातार पलायन कर रहे हैं। हमारी सरकार आएगी तो युवाओं को नौकरी और रोजगार देगी।”
उन्होंने ‘माई-बहिन योजना’ के तहत ₹2500 मासिक भत्ता देने की भी घोषणा की और कहा कि 2025 में बिहार में युवाओं की सरकार बनेगी।