राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में ड्रोन तकनीक से उन्नत फसल प्रबंधन

0
10
Spread the love

सकरा: उत्तम फसल प्रबंधन के तहत राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर उन्नत तकनीक का उपयोग कर सरसों और दलहन फसलों पर कीटनाशी, फफूंदनाशी, खरपतवारनाशी एवं तरल उर्वरकों का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव किया गया। यह पहल आत्मा के सहयोग से की गई, जिसका उद्देश्य आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देना और किसानों को नवीनतम संसाधनों से जोड़ना है।

मौके पर आत्मा जिला डीपी विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, बीएओ प्रफुल्ल कुमार, आत्मा सकरा बीटीएम राजेश कुमार, एटीएम जोयाश्री मैती, प्रखंड पौध संरक्षण राजेश कुमार एवं ई-गांव डायरेक्टर रौशन कुमार समेत कई किसान उपस्थित रहे।

उपस्थित अधिकारियों ने ड्रोन तकनीक के उपयोग को किसानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इससे कीटनाशकों और उर्वरकों का समान वितरण सुनिश्चित होगा, जिससे फसलों की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here