24.71 लाख नेपाली एवं 38 हजार भारतीय रुपये के साथ युवक गिरफ्तार

0
6
Spread the love

 घोड़ासहन से रुपये लेकर बाइक से नेपाल के कलैया जा रहा था युवक

घोड़ासहन:-एसएसबी 71वीं बटालियन जमुनिया बीओपी के जवानों ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा के झरौखर आउट पोस्ट के निकट छापेमारी कर भारत से नेपाल बाइक से लाखो नेपाली रुपये लेकर जा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान युवक के झोला में रखे करीब 24 लाख 71 हजार 4 सौ नेपाली रुपये व 38 हजार 7 सौ भारतीय रुपये बरामद किए गए। इस दौरान एसएसबी ने तस्करी में प्रत्युक्त बाइक व एक मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान घोड़ासहन चार्ट मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार युवक झोला में उक्त रुपये रख बाइक से घोड़ासहन से नेपाल के कलैया जा रहा था तभी एसएसबी ने उक्त करवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए एसएसबी 71वीं बटालियन के जमुनिया कैम्प के सहायक कमांडेंट समरजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारत-नेपाल मार्ग से एक युवक बाइक से पैसे लेकर नेपाल की ओर जाने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर एसएसबी के बाहरी सीमा चौकी झरौखर ओपी पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात जवानों द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई। जैसे ही सूचना आधारित संदिग्ध युवक बाइक के साथ नेपाल सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया उसी समय जवानों ने बाइक समेत उसे धर दबोच लिया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से झोला में रखे करीब 24 लाख 71 हजार 4 सौ के नेपाली रुपये व 38 हजार 7 सौ भारतीय रुपये बरामद हुआ। जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए युवक के पास उक्त रुपये कहां से आये पूछताछ में एसएसबी जुटी हुई हैं। उक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक कमांडेंट समरजीत सिंह के अलावा झरौखर आउटपोस्ट प्रभारी सहित अन्य जवान शामिल थे। संवाद प्रेषण तक पकड़े गए युवक को आगे की करवाई के लिए झरौखर पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here