रतवारा में पुल निर्माण और सड़क चौड़ीकरण की मांग पर ग्रामीणों का हल्ला बोल

0
2
Spread the love

मुजफ्फरपुर/बंदरा: जनता से वार्ता कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को रतवारा ढोली घाट पर पुल निर्माण न होने और सड़कों की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। रतवारा चौक पर ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी “पुल नहीं तो वोट नहीं, सड़क नहीं तो वोट नहीं” जैसे नारे लगाते हुए बैनर लहरा रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं करती, तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

स्थानीय सांसद और विधायक पर उठे सवाल:

ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को लापरवाह करार देते हुए विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की। समाजसेवी श्याम किशोर ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं।

इस मौके पर चंद्रशेखर ठाकुर, रामसकल मेहता, इंद्रसेन, कुंदन कुमार, अय्यूब अंसारी, मिश्रिलाल राम, विमला देवी, सीता देवी, मदन गोस्वामी, मो. फिरोज, चंद्रदीप सहनी, मो. सरफे समेत दर्जनों लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here