भारत के आर्थिक सहयोग से बनी पुल का उद्घाटन

0
4
Spread the love

भारत के आर्थिक सहयोग से बनी पुल का उद्घाटन

जनकपुरधाम। भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से बारा जिला भलुही भरवलिया के पास बंगरी नदी पर बना पुल को 28फरवरी को भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के बाणिज्य महादूत श्री देवी सहाय मीना तथा नेपाल सरकार के अधीक्षण अभियंता शुभराज न्युपाने ने संयुक्त रूप से किया। 1 करोड़ 96लाख की लागत से निर्मित पुल बनने से भलुही भरलहिया,फेटा सहित कई गांवों का संपर्क नगरपालिका से हो जाएगा। इससे इन गांवों को जीवकोपार्जन सहज हो जायेगा।इस अवसर पर भारतीय बाणिज्य महादूत श्री देवी सहाय मीना ने कहा कि 2003से भारत सरकार ने563से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना क्रियान्वयन हुआ है। नेपाल के सभी सात प्रदेशों में निम्न स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी, स्वच्छता जैसे मौलिक आवश्यकता के 583परियोजना का काम पूरा हो चुका है। भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज के क्षेत्राधिकार में 74HiCDPSका स्वीकृति मिली है। जिसमें 46पूरा हो चुका है।जिसमें तीन बारा जिला में है।भारत सरकार द्वारा भारतीय बाणिज्य महादूतावास वीरगंज द्वारा 187एंबुलेंस,38स्कूल बसें उपहार स्वरूप प्रदान किया गया है।बारा जिला के विभिन्न अस्पताल तथा स्वास्थ्य चौकी को 13एंबुलेंस उपहार स्वरूप प्रदान किया गया है। भारत सरकार हमेशा से नेपाल विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सहयोग करता रहेगा।
उद्घाटन के दौरान जन प्रतिनिधि, सरकारी पदाधिकारी, पत्रकार तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here