किरतपुर में इंडियन डिजिटल स्टूडियो का उदघाटन
द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। इंडियन डिजिटल स्टूडियो व जनसेवा केंद्र की ओपनिंग दिल्ली तिहाड़ जेल के जेलर जय सिंह नागर व भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी इसरार अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। शनिवार की दोपहर तिहाड़ जेल दिल्ली के जेलर जय सिंह नगर किरतपुर पहुंचे और उन्होंने इंडियन डिजिटल स्टूडियो व जनसेवा केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा है कि यहां के लोगों ने जितना प्यार मुझे दिया है मैं उसे कभी भुला नहीं पाऊंगा विशेष कर छोटे भाई चौधरी शूऐब क्षेत्रीय सचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल व मोहम्मद परवेज का। जो इज्जत इन लोगों ने मुझे यहां बुलाकर दी है उसका मैं दिल से शुक्रगुजार हूं। जय सिंह नागर ने युवाओं से आह्वान किया युवा ऐसा काम करें जिससे राष्ट्रीय विकास और उन्हें रोजगार मिलता रहे। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार रोजगार को बढ़ावा दे रही है। हाजी इसरार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपलसंख्यक मोर्चा ओबीसी भाजपा, भारतीय किसान यूनियन सामाजिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार भोले, रालोद के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कल्लू सिंह सारंग, चौधरी शोएब क्षेत्रीय सचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल, मोहम्मद परवेज पत्रकार व दुकान स्वामी, वरिष्ठ नेता नसीम अर्शी खान, मुस्लिम फंड भोजपुर शाखा के अध्यक्ष कल्लू खान, मुन्नू मकरानी सभासद सलीम लाला, गफ्फार , सचिन अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार मौ० याकूब, दिलशाद अलवी, मौहम्मद मेहरबान, रोहिल खान, शमीम अंसारी, मौहम्मद आकिल, साबिर मलिक, मुशैब सिद्दीकी, ऋतुराज सिंह, डाक्टर खिजर, तौकीर मकरानी, निपिन कुमार, आदित्य चौधरी, वंश सारंग, चौधरी गौरव, मानिक चौधरी, निखिल तोमर, मौहम्मद आसिफ, मौहम्मद नौशाद, मौहम्मद राशिद, अफजाल आदि सेकडों लोग मौजूद रहे।