बड़गांव में खेल मैदान का उद्घाटन

0
3
Spread the love

मुजफ्फरपुर/बंदरा।दीपक।

प्रखंड के बड़गांव पंचायत अंतर्गत अशोक वाटिका में मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे खेलकूद मैदान का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकी देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ग्रामीण बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढ़ाने के लिए खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध करा रही है, जिससे वे जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत सकें।

इस खेल मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और रनिंग ट्रैक का निर्माण किया गया है। उद्घाटन समारोह में मुखिया अब्दुल सत्तार अंसारी, पंचायत समिति सदस्य चंदेश्वर राय, प्रमुख पति रंजीत पोद्दार, जेई राधाकांत दास, पीटीए संजय कुमार वर्मा, बीएफटी अभिलाषा कुमारी, पीआरएस रेखा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here