उप विकास आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
समस्तीपुर, रामजी कुमार। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष संदीप शेखर प्रियदर्शी ने ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत स्वच्छता अवयवों से आच्छादित करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को तेज़ी से लागू करने की बात कही गई। विद्यालयों में स्वच्छता शपथ, उपभोक्ता शुल्क संग्रह, घर-घर कचरा उठाव, तथा अपशिष्ट पृथक्करण व प्रसंस्करण को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।
पंचायत स्तर पर उपभोक्ता शुल्क रसीद पंजी संधारण एवं संग्रहित राशि को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन खाते में जमा कराने पर भी जोर दिया गया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छता कार्यक्रमों से पूर्ण रूप से आच्छादित करने का संकल्प दोहराया गया।