तुरकौलिया: प्रखंड के तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत स्थित मनार होदा क्रियेटिव स्कूल और मेहरून नेशा आइडियल एकेडमी की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।
विद्यालय प्रशासन ने मेहनती और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया, जिससे उनका हौसला बढ़ा। मेहरून नेशा आइडियल एकेडमी से शिक्षा पूरी कर चुकी छात्राओं को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस खास अवसर पर दूर-दराज से आए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। असरार आलम आजाद ने कहा कि शिक्षा का अलख जगाने और अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की, ताकि वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। उन्होंने शिक्षा को जीवन में उजाला लाने वाला तत्व बताया और कहा कि बिना शिक्षा इंसान अधूरा है।