मंत्री महेश्वर हजारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
दरभंगा: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने आज प्रेस क्लब, दरभंगा का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार सहित कई अधिकारी एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार मौजूद थे।
मंत्री ने पत्रकारों की भूमिका को सराहा:
उद्घाटन समारोह में मंत्री ने पत्रकारों की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकार जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक ले जाने में सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने दरभंगा प्रेस क्लब को पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया और कहा कि यहां से निकली खबरें समाज को दिशा देने का काम करेंगी।
प्रेस की सशक्त भूमिका पर अधिकारियों ने दिया जोर:
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि प्रेस समाज का दर्पण होता है, जो सड़क, बिजली, सुरक्षा जैसी समस्याओं को उठाकर प्रशासन को सचेत करता है। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दरभंगा की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि यहां के पत्रकार न केवल खबर लिखते हैं, बल्कि संवेदनशीलता के साथ सामाजिक दायित्व भी निभाते हैं।
प्रेस क्लब से बिहारभर में होगा सकारात्मक संदेश:
मंत्री ने प्रेस क्लब का निरीक्षण कर उसकी सुव्यवस्था की प्रशंसा की और कहा कि यह सिर्फ दरभंगा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य जिलों में भी प्रेस क्लब स्थापित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई कि दरभंगा प्रेस क्लब बिहार में पत्रकारिता की नई पहचान स्थापित करेगा और अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनेगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।