2.57 लाख का जुर्माना वसूला
14 घंटे की किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान
459 यात्रियों पर कार्रवाई, रेलवे ने दी सख्त चेतावनी
समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा और रक्सौल स्टेशनों पर आज 14 घंटे का मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 459 यात्रियों को बिना टिकट या अनुचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे कुल 2,57,095 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच:
रेलवे द्वारा विशेष किलाबंदी अभियान के तहत स्टेशन के सभी प्रवेश द्वारों पर आरपीएफ और टिकट जांच कर्मियों को तैनात किया गया। हर यात्री की कड़ी जांच की गई, जिससे बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ा जा सके।
आरक्षित कोचों में बैठे यात्रियों को सामान्य डिब्बों में भेजा गया:
अभियान के दौरान कई यात्री बिना आरक्षण के आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते पाए गए, जिन्हें सामान्य श्रेणी के कोचों में स्थानांतरित किया गया।
रेलवे की चेतावनी – बिना टिकट यात्रा न करें:
रेलवे ने यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के सघन टिकट जांच अभियान जारी रहेंगे। रेलवे का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर पूरी तरह रोक लगाना और अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है।