विधायक ने 82 लाख की 6 योजनाओं के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

0
7
Spread the love

घोड़ासहन : ढाका विधायक पवन जयसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में 82 लाख की लागत से होने वाले 6 योजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत में वार्ड नं 9 व 10 में नाला व पीसीसी निर्माण कार्य, गुरमिया पंचायत में भेलवा नोनौरा मोड़ में गोलम्बर शेड का निर्माण तथा घोडही देवी मंदिर के पास स्नान घाट का निर्माण एवं बगही भेलवा पंचायत में दो योजनाओं विजयी से चम्पापुर खास जाने वाली सड़क तथा विजयी से सपहा जाने वाली सड़क पर आरसीसी पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक श्री जयसवाल ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक मद के अलावा सरकार के विभिन्न विकास मदो से क्षेत्र में जनोपयोगी कार्य कराये जा रहे है। पूरे ढाका विधानसभा क्षेत्र में जनपयोगी विकास योजनाओं को तेजी से किया जा रहा है। हमारी एनडीए सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। सभी वर्गों के प्रति चाहे छात्र, नौजवान, किसान या महिला हो इसे ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि भोला यादव, मुखिया राजू जयसवाल, पूर्व मुखिया मनीष कुमार, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह काका, धीरेन्द्र सिंह, उप प्रमुख सुबोध कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, मोहन यादव, रणविजय सिंह, मदन यादव, परमा यादव, सुरेश यादव, मुकेश यादव, मयंक त्रिपाठी, रौशन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here