
द न्यूज 15 ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने डीएम गौतम बुद्ध नगर से मिलकर प्राधिकरण
स्तर पर हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करने का आरोप लगाया और नाराजगी व्यक्त की। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की थी एवं माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि प्राधिकरण स्तर पर अधिकारी ने आपके स्पष्ट निर्देश के बावजूद हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे हैं। यह भी गौरतलब है कि आंदोलन के दौरान मुख्य सचिव ने किसानों की समस्याओं को डेढ़ महीने के अंदर हल करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। परंतु प्राधिकरण समस्याओं को दूर करने के बजाय हमेशा की तरह समस्याओं को लटकाए हुए हैं। यह भी गौरतलब है कि डीएम द्वारा सर्किल रेट रिवीजन के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व कमेटी बनाई गई थी परंतु आज तक सर्किल रेट का रिवीजन नहीं हुआ है इस संबंध में डीएम गौतम बुध नगर ने आज अवगत कराया कि जल्दी ही सर्किल रेट रिवाइज हो जाएंगे। किसान संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने मांग रखी कि तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ हाई पावर कमेटी की सिफारिश को लागू करने 10% प्लाट और नए कानून को लागू करने के संबंध में गंभीर बातचीत आयोजित कराई जाए डीएम के स्तर पर एवं प्राधिकरण के स्तर पर किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है इससे किसानों में रोष और नाराजगी फैल रही है।

किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने एनटीपीसी की समस्याओं के संबंध में तुरंत वार्ता आयोजित करने के संबंध में डीएम के सामने मांग रखी डीएम ने कहा है कि 26 फरवरी के बाद बातचीत आयोजित कराकर समस्याओं का हल किया जाएगा। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि डीएम से वार्ता विस्तार के साथ हुई है साथ ही चेतावनी दी कि हमने डीएम को अवगत करा दिया है कि यदि किसानों के मुद्दों पर गंभीरता दिखाई नहीं दी तो आंदोलन में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने डीएम के साथ हुई वार्ता के संबंध में बयान दिया कि हमने डीएम साहब को गंभीरता के साथ अवगत करा दिया है कि सर्किल रेट के रिवीजन हाई पावर कमेटी की सिफारिश को प्राधिकरण स्तर पर लागू करने 10% आबादी प्लाट और नए कानून को लागू करने के संबंध में प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ डीएम मिलकर गंभीरता से आयोजित करें अन्यथा किसान संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। आज डीएम के साथ वार्ता में उदल आर्य, वीर सिंह नागर, जगबीर, नंबरदार गबरी मुखिया, कुंवर पाल प्रधान, जयप्रकाश आर्य, गुरप्रीत एडवोकेट रणवीर यादव प्रेमपाल चौहान, बुधपाल यादव, दुर्गेश शर्मा उपस्थित रहे।