पानीपत, (विसु)। जिला एवं इसके आसपास के गांवों के टीबी रोगियों का निक्षय पोषण आहार सुनिश्चित करने हेतु इंडियनऑयल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत 13 फरवरी, 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ददलना में 2780 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्री एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, (पीआरपीसी) ने श्री तरुण कुमार बिसाई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ जयंत आहूजा, सिविल सर्जन, पानीपत, डॉ पवन जी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, ददलना, डॉ लाभ सिंह, डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर, पानीपत की गरिमामयी उपस्थिति में पानीपत एवं इसके आसपास के गांवों के 2780 टीबी रोगियों को पोषण आहार किट प्रदान की। इस अवसर पर श्री चरणजीत जी, सरपंच प्रतिनिधि, ददलना, श्री दीपक राणा, चेरमेन ब्लॉक समिति एवं श्री नैन पाल राणा जी भी उपस्धित रहे।