इंद्री (सुनील शर्मा)
भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग अनाज मंडी इंद्री में ब्लॉक प्रधान राजपाल सिंह कांबोज की अध्यक्षता में हुई । मीटिंग में मुख्य रूप से भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने शिरकत की । मीटिंग में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । इस मौके पर सेवा सिंह आर्य ने कहा कि अनाज मंडियों मे सरसों की आवक शुरू हो चुकी है जिसे लेकर सरकार को अनाज मंडियों मे सरसों की खरीद के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए । उन्होने कहा कि किसानों को फसलों के लाभकारी मूल्य दिए जाएं ,किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए,भादसों शुगर मिल की ओर किसानों की बकाया खडी करीब 60 करोड़ रुपए की पेमेंट शीघ्र दिलवाई जाए, कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण न किया जाए, सरकार को बेसहारा पशुओं का प्रबंध करना चाहिए ताकि खेतों मे फसलों का नुकसान ना हो व किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया जाए आदि मांगे हैं । इस मौके पर शिव कुमार कांबोज, पूर्ण चंद, भीम सिंह, जयकुमार, कर्ण सिंह, रोहताश, व राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें ।