किरतपुर। मरियम हायर सेकंडरी स्कूल में दो दिवसीय स्प्रिंग कार्निवल के समापन्न के मौके पर फूड फैस्ट व ऐतिहासिक मॉडल्स प्रदर्शनी का अभिभावक गणों ने खूब लुत्फ लिया। आने वाले अतिथियों ने मॉडल्स देख कर छात्रों को खूब सराहा।
प्राप्त समाचार के अनुसार मरियम हायर सेकंडरी स्कूल में दो दिवसीय स्प्रिंग कार्निवल के समापन्न के मौके पर छात्रों द्वारा बनाए गए ऐतिहासिक मॉडल्स को देखा और छात्रों की खूब सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक मनोज पारस अतिथि डॉक्टर मोहित बंसल प्राचार्य मौलाना मोहम्मद अली जौहर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट व अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा, मैनेजर मरियम साईम राजा ने फीता काट कर उदघाटन किया व कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश भी दिया। इस मौके पर विधायक मनोज पारस ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए ऐतिहासिक इमारतों व पिरामिडो आदि मॉडल्स जिस अंदाज में बनाए गए है वो बहुत ही काबिले तारीफ है। सभी छात्रों ने बहुत मेहनत की और स्टाफ भी काबिले मुबारकबाद है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी बच्चे मेहनत कर रहे है इससे ऐसा लगता है कि आगे चलकर कामयाबी इनके क़दम चूमेगी। डॉक्टर मोहित बंसल ने भी बच्चो की मेहनत को खूब सराहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज पारस, डॉक्टर मोहित बंसल को अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा व मैनेजर मरियम साईम ने ट्राफी व शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। अंत में प्रधानाचार्या जकिया परवीन, उप प्रधानाचार्या फिरदौस जहां ने आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम में आए पत्रकार, डॉक्टर्स,वकील, व्यापारी व शहर के जिम्मेदार लोगों ने स्कूल के सभी बच्चों की दिल की गहराइयों से प्रशंसा की और मैनेजमेंट कमेटी व स्टाफ की मेहनत को सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर शाह आलम , कारी मौहम्मद मेहरबान ,नीरज कुमार, फरहाना, मुजफ्फर हुसैन, वसीम अहमद, फारिहा, मनतशा,शानिया, वजीहा, अरीबा,अनम,सना, सफिया, रुबीना, हुदा, अमरीन, तूबा, यरा नाज़,अर्शी, बबली माहिनूर, सुमित कुमार रियाज अहमद व रूपेश त्यागी का सहयोग रहा।