मृतकों के परिजन को आर्थिक सहयोग व राशन दिया
मोतिहारी। जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित मिर्जापुर गांव के निवासी श्रीकांत राउत की मौत नेपाल के पोखरा में सड़क हादसे में हो गई। श्रीकांत राउत एचपी गैस टैंकर गाड़ी विगत कई वर्षों से चलाता था। शनिवार को भी वह अपने गाड़ी को लेकर नेपाल के पोखरा की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर जनसुराज नेता पूर्व प्रत्याशी ई संजय कुमार एवं संतोष राउत अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृतक के परिजन को आर्थिक मदद भी किया और उनके परिजनों को उचित मुआवजा मिले, इसके लिए हमने संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात किए। साथ ही सहयोग में राशन भी दिया। इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि मनुष्य के प्राण विधाता के हाथ में होते हैं तथा हम सब ईश्वर की मर्जी के समक्ष विवश हैं। लेकिन पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता कर हम उनकी थोड़ा मदद कर सकते हैं। वहीं ई. संजय ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की। मौके पर सरपंच दशरथ चौरसिया, संतोष राउत, नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।