वैशाली: जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग धर्मपुर गांव में मंगलवार रात 55 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक मुरली झा उर्फ मांजन साहब अपने बथान में सो रहे थे, जब उनकी हत्या कर दी गई। सुबह जब उनकी पत्नी बथान पर पहुंची, तो उन्होंने शव को खून से लथपथ अवस्था में पाया।
क्या है मामला?
मुरली झा पहले एक बड़े वाहन के ड्राइवर थे और अब बथान में रहकर गायों की देखभाल करते थे। उनकी पत्नी मुन्नी देवी के अनुसार, वह हर दिन दलान में सोते थे। सुबह उनका शव बिछावन पर क्षत-विक्षत हालत में मिला और चारों ओर खून फैला हुआ था।
जमीनी विवाद या पारिवारिक रंजिश?
ग्रामीणों के मुताबिक, मुरली झा बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन घर में जमीनी विवाद चल रहा था। उनके बड़े बेटे की पत्नी से पूर्व में कई बार झगड़े हो चुके थे। कुछ दिन पहले मुन्नी देवी के साथ भी मारपीट की गई थी। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।
पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने लिया सैंपल:
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर लालगंज गोपाल मंडल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच के लिए साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया।
जल्द होगा खुलासा: पुलिस
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस को शक है कि हत्या किसी परिचित ने ही की है।