इंद्री(सुनील शर्मा) स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत एमपी लैड के तहत विधानसभा क्षेत्र इन्द्री के कुंजपुरा मंडल के विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतों को डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए ई कार्ट-रिक्शा वितरित की। इस मौके पर विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहड़ी चालकों को हरी झंडी दिखाकर कुंजपुरा मंडल के विभिन्न गांवों के लिए रवाना किया।
विधायक एवं गवर्नमैंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने बताया कि कुंजपुरा मंडल के ग्राम पंचायत मोदीपुर, बड़ा गांव, बाजिदपुर, चोरपुरा खालसा, मैनमती, मुगल माजरा, नागल, रिण्डल, सैयद छपरा आदि गांवों के सरपंचों को ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहडी की चाबी सौंपी गयी। उन्होंने बताया कि इन ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहड़ी का उपयोग संबंधित पंचायतों के गांवों से सूखा एवं गीला कचरा इकट्ठा किया जाएगा और इसे पंचायत स्तर पर बने कचरा संग्रहण शैड में जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कूड़ा-कचरा को गांव से दूर ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि कचरा उठाव के लिए ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहड़ी के उपयोग से कम समय में अधिक कार्य होगा। वहीं डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने में भी आसानी होगी तथा ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहडी का उपयोग होने से ईंधन की बचत होगी और साथ ही प्रदूषण भी कम होगा।उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत ही उपयोगी योजना है। इससे जहां गांव में कूड़-कचरा व गंदगी इधर-उधर फैलने से रूकेगी वहीं इस इ कार्ट रिक्शा के माध्यम से कूड़ा कचरा एक स्थान पर इकट्ठा किया जा सकेगा। सरकार गांवों को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब कूड़ा उठाने के लिए डीजल वाहनों की जगह ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहड़ी लगाई गई है। इससे एक ओर पर्यावरण प्रदूषण रहित होगा। दूसरी ओर डीजल से होने वाली खर्चों में भी बचत होगी। ये ई-रिक्शा ग्राम पंचायत क्षेत्र में घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करेंगे, इससे गांव में साफ सफाई होगी और गांव साफ-सुथरा बनेगा।
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि वे ई कार्ट-रिक्शा कचरा रेहड़ी की सही देखभाल रखें और इसका प्रयोग केवल कूड़ा-कचरा उठाने में ही करें और गांव को साफ-सुथरा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सफाई हमारे जीवन का अहम हिस्सा है और यदि हमें अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखना है तो हमें स्वच्छता को अपना होगा और अपने आसपास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा।
इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोनिका, भाजपा मंडलाध्यक्ष अनिल चौहान, सरपंच प्रधान रतन सिंह, सरपंच सुशील कुमार, दीपक कुमार, पंकज, रवि, सबील, बलकार सिंह, बलविंदर कुमार, सतीश राणा, नरेश प्रजापति, निशांत पावा, दीपक सैनी, शुभम उप्पल, दर्शन राणा, जयपाल कश्यप सहित भाजपा के नेतागण एवं विभिन्न गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।