द न्यूज फिफ्टीन/मौ० याकूब
किरतपुर। सत्यवती मैमोरियल एकेडमी में आयोजित फेयरवेल पार्टी में अक्षिति सिंघल को मिस फेयरवेल चुना गया। सत्यवती मेमोरियल एकेडमी में कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना नृत्य नाटिका से किया गया। उसके पश्चात कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने सीनियर्स के स्वागत में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें सभी श्रोतागणों का मन मोह लिया। कक्षा बारहवीं के छात्रों ने अपने जूनियर्स को स्वागत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया। अपने गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा एवं मार्गदर्शन के लिए ख़ुद को सौभाग्यशाली बताते हुए आभार व्यक्त किया। उसके पश्चात आगे के कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं के छात्रों ने मंच पर अलग अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसके आधार पर निर्णायक गणों ने अपने मत के अनुसार मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल को चुना।मिस फेयरवेल अक्षिति सिंघल एंव मिस्टर फेयरवेल यश शहरावत को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक एडवोकेट राजीव चौहान और प्रधानाध्यापक प्रेमराज ने सभी बारहवीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम खेल शिक्षक अंकुर चौधरी, संतोषी, शुभम चौधरी, राशि मैडम की देखरेख में आयोजित हुआ।