विद्यार्थी व युवा मिलकर शहर में लाएं स्वच्छता की क्रांति, स्मार्ट सिटी को बनाएं स्वच्छ सिटी : डॉ. वैशाली शर्मा

0
4
Spread the love

विद्यार्थियों ने निगमायुक्त से किया वादा- करनाल शहर को बनाएंगे देश की सबसे ब्यूटिफुल सिटी
सेंट थेरेसा काँवेंट स्कूल में नगर निगम ने आयोजित किया प्रशिक्षण सेमीनार, विद्यार्थियों को कचरा पृथ्थकरण और 5 प्रकार के डस्टबिन की दी जानकारी

करनाल । नगर निगम करनाल ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की ठानी हैं। इसे लेकर अनेक प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन-शहरी टीम ने सेंट थेरेसा काँवेंट स्कूल में प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया। इसके तहत विद्यार्थियों व स्कूली स्टाफ को कचरा पृथ्थकरण, घर से ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करना, कचरे को डस्टबिन या कचरा संग्रहण वाहनों में डालना, गंदगी न करना, पांच प्रकार के डस्टबिन तथा अपने परिवार व आस-पास के लोगों को किस प्रकार स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को करनाल शहर को स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्वच्छ सिटी बनाने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर शहर में स्वच्छता की क्रांति लाएं, ताकि हमारे शहर का नाम देश के स्वच्छ शहरों में शुमार हो सके। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। इसके परिणाम स्वरूप आज देश ने स्वच्छता की नई ऊंचाईयों को छुआ है और दुनिया का हमारे देश के प्रति देखने का नजरिया बदला है।

उन्होंने विद्यार्थियों, अध्यापकों व स्टाफ से अपील करते कहा कि सभी अपने घर से ही स्वच्छता की शुरूआत करेंगे। घर में हरे व नीले रंग के दो डस्टबिन रखेंगे और उनमें गीला व सूखा कचरा अलग-अलग ही डालेंगे। उस कूड़े को नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालें। उन्होंने कहा कि आज आप जो भी सीख कर जा रहे हैं, उस जानकारी को अपने परिवार व आस-पास के लोगों से सांझा जरूर करें।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिस प्रकार बच्चे स्कूल जाने के नाम पर या खेल-खिलौने लेने के लिए जिद्द करते हैं, उसी प्रकार आप भी अपने घर में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने की जिद्द करें। उन्होंने कहा कि अपने घर में ही मटका या बाल्टी इत्यादि में गीला कचरा डालकर उसे खाद में परिवर्तित कर उसे गमलों या पेड़-पौधों में डाल सकते हैं। इससे कचरे की मात्रा घटेगी और शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर ही स्वच्छता की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी हम इस कार्य में सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर इस प्लेटफॉर्म पर एक टीम की तरह कार्य करें और अपने शहर को सपनों का स्वच्छ शहर बनाएं। इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने अपने हाथ उठाकर निगमायुक्त को वादा किया कि हम सब मिलकर करनाल शहर को देश की सबसे ब्यूटिफुल सिटी बनाएंगे। इसी बीच उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़े कुछ सवाल-जवाब किए और सबसे पहले सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को चॉकलेट देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, सेंट थेरेसा काँवेंट स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर लविना पिंटो, उप-प्रधानाचार्या सिस्टर सुजाता तथा नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here