मोतिहारी। शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की। जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में डीएम सौरभ जोरवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “राष्ट्र की स्वतंत्रता को बनाए रखना और देश के विकास में योगदान देना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें उन वीर सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सभा के दौरान देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों और उनकी शिक्षाओं पर विशेष चर्चा की गई।कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। समाहरणालय परिसर में आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा भावनात्मक माहौल में संपन्न हुई।