ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाना तथा यादगार बनाए रखना बहुत ज़रूरी : गरिमा

0
2
Spread the love

नगर निगम क्षेत्र के यादगार स्मारक और प्रेरणाश्रोत महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण संपन्न 

बाद की पीढ़ियों को अपने धरोहरों का ज्ञान देने के लिए भी इनका संरक्षण किए जाने को बताया बेहद जरूरी,

पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार, बेतिया। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्थापित यादगार स्मारक और समाज के लिए प्रेरणाश्रोत महापुरुषों की प्रतिमाओं का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी जानकारी देने के साथ बताया कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण और जरूरी कार्य को पूरा करने की उनकी पहल पर कार्रवाई अब अंतिम चरण में है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस कार्य के महत्व को विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमारे धरोहरों का संरक्षण समाज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने तथा यादगार बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। क्योंकि ऐतिहासिक धरोहर हमें हमारे इतिहास और अतीत का ज्ञान देने के सर और सजग बनाते हैं। इन धरोहरों को संरक्षित करके ही हम अपने बाद की पीढ़ियों को इसका ज्ञान देकर इनका महत्व भी बताना संभव हो सकेगा। मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाता है। ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए, संरक्षण तकनीकों का विकास किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here