विधायक ने सुनी लोगों की समस्या

0
2
Spread the love

 त्वरित कार्यवाई के निर्देश

 विंभिन्न संदर्भों में लोगों की थी परेशानी

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड के बरियारपुर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान गायघाट विधायक निरंजन राय ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। संबंधित मामलों में आवश्यक करवाई के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान नूनफारा,कैला,बखरी,मोहनपुर,सबलडीहा, सोनबरसा,उसरा,बलिगामा के लोगों ने विद्युत समस्या, संपर्क सड़क,पेंशन,राशन-किरासन एवं आवास योजना से जुड़े हुए मामलों की शिकायत की है।जिसमें संदर्भित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश विधायक ने दिया। अध्यक्षता बबलू कुमार यादव एवं संचालन विनय यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश महतो कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here