समस्तीपुर बॉयलर ब्लास्ट: मृतकों की संख्या बढ़कर चार

0
4
Spread the love

 एक की हालत नाजुक

 प्राथमिकी दर्ज, जांच के लिए एफएसएल टीम तैनात

समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड के वैनी थाना क्षेत्र स्थित एलुमिनियम फैक्ट्री में बुधवार दोपहर हुए बॉयलर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चार कर्मियों में से दो ने देर रात डीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें वैशाली जिले के किशनपुर गांव निवासी जतिन ललित कुमार (40) और दरभंगा जिले के कबीरचक मथुरापुर गांव निवासी ज्योति साह (40) शामिल हैं।

अन्य घायलों में बंगाल के हुगली जिले के राजबल्लव भगत खतरे से बाहर बताए गए हैं, जबकि पुसा के दिगंबरा गांव निवासी पवन कुमार सिंह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। वह समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाजरत हैं।

घटना का विवरण:

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एलुमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को आनन-फानन में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया था।

प्राथमिकी और जांच की प्रक्रिया शुरू:

वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने मृतकों की पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल की टीम जल्द ही घटनास्थल पर जांच करेगी। सुरक्षा कारणों से प्लांट में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं, अंचलाधिकारी के आवेदन के आधार पर फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here